Accident News: छुट्टी पर घर आए जवान की यहाँ सड़क हादसे में हो गई दर्दनाक मौत.!

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के चमोली जिले(chamoli district) में छुट्टी पर अपने घर आए जवान(soldier) की सड़क हादसे(road accident) में मौत हो गई।

Accident News: छुट्टी पर घर आए जवान की यहाँ सड़क हादसे में हो गई दर्दनाक मौत.!
JJN News Adverties

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के चमोली जिले(chamoli district) में छुट्टी पर अपने घर आए जवान(soldier) की सड़क हादसे(road accident) में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कल चमोली के नंदप्रयाग(nandprayag) बाजार में ट्रक की चपेट में आने से जवान की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लिया। वही दूसरी तरफ जवान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

बता दें कि भारतीय सेना में तैनात कर्णप्रयाग(karnprayag) विकासखंड स्थित जैंटा गांव निवासी यशदीप सिंह, छुट्टी पर घर आया हुआ था। वो कल बाइक से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा था जिस दौरान विपरीत दिशा से भिड़ंत हो गई। ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। 

हादसे की सूचना मिलने के बाद नंदप्रयाग बाजार चौकी(nandprayag police station) से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस की ओर से मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties