उत्तराखंड(uttarakhand) को हर कोई यहां की वादियों और यहां की सुंदरता के लिए जानता है। जिसके चलते पर्यटकों(tourists in uttarakhand) का आना-जाना लगा ही रहता।
उत्तराखंड(uttarakhand) को हर कोई यहां की वादियों और यहां की सुंदरता के लिए जानता है। जिसके चलते पर्यटकों(tourists in uttarakhand) का आना-जाना लगा ही रहता।
कई लोग तो उत्तराखंड के इस कदर दीवाने है कि वे लोग अपनी लक्ज़री लाइफ को छोड़के उत्तराखंड के गाँवों में रहना पसंद करते है। और हाल में ही उत्तराखंड में घूमने आए आनंद महिंद्रा(anand mahindra) ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाली जिसके बाद से वो फोटो बेहद वायरल हो रही है।
बता दे कि आनंद महिंद्रा जानी-मानी महिंद्रा समूह(mahindra group) के प्रबन्ध निदेशक और अध्यक्ष है और वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और उन्होंने हिंदुस्तान की अंतिम दुकान(hindustan ki antim dukan) की तस्वीर शेयर की जिसके बाद से ये फोटो काफी वायरल हो रही है।
दरअसल ये दुकान चमोली(chamoli) के माना गाँव में है जो चाय और मैगी के लिए प्रसिद्ध है। और इस चीन के बॉर्डर(china border) के पास होने के चलते इस दुकान को हिंदुस्तान की अंतिम दुकान का नाम दिया गया है।
आज से करीब 25 साल पहले चंदेर सिंह बड़वाल ने ही इस दुकान को शुरू किया था। बता दें कि सैलानियों के लिए यह चाय पीने और मैगी खाने का पसंदीदा ठिकाना है।
और अब आनंद महिंद्रा के ट्वीट(anand mahindra tweet) के बाद इस फोटो को लगातार रीट्वीट किया जा रहा है। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ ही पूछा कि क्या यह देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है?
उन्होंने यह भी लिखा कि इस जगह पर एक कप चाय पीना बेशकीमती होगा। साथ ही उत्तराखंड को हमेशा से इसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां पर कई ऐसे स्थल हैं, जहां पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते रहते हैं।