आज सुबह करीब साढे 7 बजे ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में समा गया । ,भारत चीन सीमा को जोडने वाली बॉर्डर सडक पर हैं यह नाला
Joshimath News: जोशीमठ ब्लाक(joshimath block) के भारत चीन सीमा(india china border) स्थित मलारी गांव(malari village) के पास कुंती नाले में हिम्स्खंलन(avalanche) का वीडियो सामने आया है। बता दे आज सुबह करीब साढे 7 बजे ग्लेशियर(glacier) टूटकर कुंती नाले में समा गया । भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली बॉर्डर सड़क पर हैं नाला,फिलहाल नुक्सान की कोई खबर नही।
दरअसल नीति घाटी(niti) के मलारी में हिमखंड टूटा है। हिमखंड टूटते ही यहां लोग दहशत में आ गए हैं। हालांकि अभी किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। बता दे मौसम विभाग(weather department) की ओर से सरकार, शासन और आपदा प्रबंधन(Government, Governance and Disaster Management) को सतर्क रहने की हिदायत दी गई थी। जिसके बाद अब नीति घाटी के मलारी में हिमखंड टूटने की खबर सामने आई है। वही भारत-चीन सीमा पर हिमखंड टूटने की खबर के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
वही सोमवार को मलारी नाले में ग्लेशियर टूटने से चारों ओर बर्फ का धुआं उठा। देखते- देखते यहां अफरातफरी मच गई है। बता दे मलारी गांव से पहले ही यह हिमखंड टूटा है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक रोहित थपलियाल(Rohit Thapliyal, Senior Scientist, Science Center) ने मौसम के बदले मिजाज के चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर(Uttarkashi, Chamoli, Pithoragarh, Bageshwar) में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। रविवार और सोमवार को बारिश और बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। सरकार, शासन और आपदा आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई थी ।