चमोली जिले में माणा के पास हुए हिमस्खलन की घटना के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्यटकों और ट्रेकर की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क हो गई है।
Uttarakhand News:- चमोली(Chamoli) जिले में माणा के पास हुए हिमस्खलन की घटना के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र(Himalayan region) में पर्यटकों और ट्रेकर की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। आपको बता दें उत्तराखंड के छह जिलों में दो हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन मार्च तक हिमस्खलन(Avalanche) और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।बता दें मौसम विभाग ने तीन मार्च तक पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली(lightning) गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने सभी संबंधित जिलों के डीएम को पत्र भेजकर एडवाइजरी जारी की है। बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के निर्देशों के क्रम में औली, हर्षिल समेत अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के रिसार्ट और टेंट कालोनियों में डेरा डाले सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सैलानियों को अगले तीन दिन इन क्षेत्रों की यात्रा ना करने की अपील भी की है। वहीं हिमस्खलन की संभावना को देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सड़क समेत अन्य निर्माण कार्य इस महीने तक रोकने के निर्देश भी दिए हैं।