चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर देर रात यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर पलटने से हादसा हो गया। वाहन के पलटते ही चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ ने वाहन में सवार सभी यात्रियों की जान बचा ली
Badrinath Highway: चमोली(Chamoli) में बदरीनाथ हाईवे(Badrinath Highway) पर देर रात यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर(tempo traveler) पलटने से हादसा हो गया। वाहन के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ ने वाहन में सवार सभी यात्रियों की जान बचा ली। कुछ यात्री घायल हुए हैं।पुलिस के अनुसार, वाहन संख्या UK-15PA-4567 चमोली से पीपलकोटी(Pipalkoti) की ओर जा रहा था। वाहन में अहमदाबाद गुजरात(Ahmedabad Gujarat) के करीब 18 यात्री सवार थे। सभी यात्री केदारनाथ(Kedarnath) से बदरीनाथ धाम(Badrinath Dham) के दर्शन के लिए जा रहे थे।
चालक संजू (47) पुत्र हरिचंद निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) ने बताया कि वाहन के अचानक ब्रेक फेल(Break Fail) हो गए थे। इसलिए उसने वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया था, जिससे वाहन सड़क पर पलट गया।इस दौरान तीन यात्रियों को मामूली चोट आई है। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से उपचार क लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर(District Hospital Gopeshwar) भेजा। अन्य यात्रियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर उनके द्वारा पूर्व निर्धारित बुक किए गए होटल पीपलकोटी भेज गया।