चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी विभाग अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर लें। बदरीनाथ यात्रा(Badrinath Yatra) के सुचारु संचालन के लिए बीआरओ की एक टीम भू-धंसाव(landslide) की जद में आए जोशीमठ(Joshimath) में रहेगी। ऐसे मे अगर जोशीमठ में सड़कों में दरार या किसी भी तरह कि दूसरी समस्याएं आती हैं, तो उनका शीघ्र ट्रीटमेंट किया जाएगा। यात्रा के सफल संचालन के लिए जोशीमठ में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि पिछले साल की चारधाम यात्रा में जो कमियां रह गई थीं, उनके लिए संबंधित विभाग उनका निदान करते हुए, इस बार श्रद्धालुओं को क्या बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं, इस पर विशेष ध्यान दें। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज(Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी विभागों को समय से अपना होमवर्क पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम रूट की सभी सड़कों को समय से दुरुस्त कर लें।