थराली में बादल फटा.. तहसील और कई घरों में घुसा मलबा

चमोली जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है। थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने की खबर है। देर रात बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है।

 थराली में बादल फटा.. तहसील और कई घरों में घुसा मलबा
JJN News Adverties

चमोली जिले (Chamoli district) में बादल फटने से तबाही मच गई है। थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने की खबर है। देर रात बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।

राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ (NDRF) और आईटीबीपी, ग्वालदम से एसएसबी रवाना हो गई है। बादल फटने से घरों में मलबा आ गया है दुकानों में भी नुकसान हुआ है। तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक युवती समेत दो लोग लापता हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन (Disaster Management) की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties