चमोली के पंगती गांव में कुदरत का खौफनाक मंज़र

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रो में कुदरत अपना जबरदस्त कहर बरपा रही है..वही अब चमोली में नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव से बादल फटने की खबर आई है।

चमोली के पंगती गांव में कुदरत का खौफनाक मंज़र
JJN News Adverties

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रो से लगातार तबाही के मंज़र सामने आ रहे है...कह सकते है पर्वतीय क्षेत्रो में कुदरत अपना जबरदस्त कहर बरपा रही है। वही अब चमोली में नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव से बादल फटने की खबर आई है। बादल फटने से वहा भारी तबाही हुई है। बता दे कि आज सुबह 5:30  पर बादल फटने के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया..जिस वजह से मलबा बारिश के पानी ने नाले में विकराल रुप ले लिया जो BRO मज़दूरो की झोपड़ियो पर कहर बनकर टूटा।

इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा वाहनो के मलबे में दबे होने की खबर है। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थनीय प्रशासन.. राहत और बचाव कार्य में जुट गया है... हालांकि अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है. लेकिन आशंका ये भी जताई जा रही है कि कुछ मज़दूर मलबे में दबे हो सकते हैं..108 की तरफ से एम्बुलेंस मौक़े के लिए रवाना कर दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties