Earthquake: भूकंप के झटकों से फिर दहला उत्तराखंड , तीव्रता जानकर रह जाएंगे दंग

चारधाम यात्रा के बीच उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए । बता दे गुरुवार सुबह 9:52 के करीब चमोली और रद्रप्रयाग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Earthquake: भूकंप के झटकों से फिर दहला उत्तराखंड , तीव्रता जानकर रह जाएंगे दंग
JJN News Adverties

Earthquake: उत्तराखंड राज्य से लगातार भूकंप(earthquake) की खबरे सामने आती रहती है । जिससे  उत्तराखंड वासियों मे भी दहशत का माहौल  बना हुआ है । इसी बीच एक और भूकंप की  खबर सामने आ रही है 
आपको बता दे चारधाम यात्रा(Chardham yatra) के बीच उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए । बता दे गुरुवार सुबह 9:52  के  करीब चमोली(Chamoli) और रद्रप्रयाग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर आ गए । वही बता दे  रिक्टर स्केल(richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.3 बताई जा रही है । फिलहाल किसी भी तरह की जानमाल की हानी की सूचना नहीं मिली है. आपदा कण्ट्रोल विभाग(
disaster control department) जिले से लगातार अपडेट ले रहा है.बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा चल रही है. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ(Kedarnath), बद्रीनाथ(badrinath), यमुनोत्री(yamunotri) और गंगोत्री(Gangotari) पहुंच रहे हैं. ऐसे में भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालु भी दहशत में आ गए.
गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है. प्रदेश के कई जिले भूकंप के नजरिये से जोन चार और पांच में आते हैं. यही वजह है कि अक्सर इन जिलों में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties