Election 2024: उत्तराखंड में कल होगा मतदान, 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज हो रहीं रवाना

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कल यानी शुक्रवार को पहले चरण में मतदान होगा। इससे पहले राज्य में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। प्रदेश में शराबबंदी लागू हो गई है।

Election 2024: उत्तराखंड में कल होगा मतदान, 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज हो रहीं रवाना
JJN News Adverties

Election 2024: उत्तराखंड(Uttarakhand) की पांचों सीटों पर कल यानी शुक्रवार को पहले चरण(first step) में मतदान होगा। इससे पहले राज्य में चुनाव प्रचार(Election Campaign) का शोर थम चुका है। प्रदेश में शराबबंदी(prohibition of alcohol) लागू हो गई है। मतदान संपन्न होने तक शराब की बिक्री और लाने-ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।बुधवार को 703 पोलिंग पार्टियां(polling parties) मतदान संपन्न कराने के लिए रवाना कर दी गईं। वहीं, आज 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना की जाएंगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी(Additional Chief Electoral Officer) विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, आज प्रत्याशी केवल डोर-टु-डोर(door-to-door) प्रचार कर सकेंगे। चुनाव के लिए जनपद चमोली(Chamoli) में 544 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों की लिए रवाना होंगी। जबकि 40 पार्टियां दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए बुधवार को ही मतदान केंद्रों तक पहुंच गई हैं। चमोली जिले की तीनों विधानसभा में कुल 584 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties