Latest News : हाथी ने युवक पर किया जानलेवा हमला

उत्तराखंड राज्य में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है

Latest News : हाथी ने युवक पर किया जानलेवा हमला
JJN News Adverties

Latest News : हाथी ने युवक पर किया जानलेवा हमला : उत्तराखंड राज्य में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है कभी गुलदार घर के भीत घुस कर बच्चों और मवेशियों को अपना शिकार बना लेता है तो कभी बाघ। जंगली जानवरों द्वारा हो रहे इन हमलों में कितने लोग अपनी जान गवां चुके है तो वही इन हमलों में घायल होने वाले लोगों की संख्या इस से कई ज्यादा है। वन्य जीव विशेषज्ञों का इस मामले में कहना है कि जंगली जानवरों से इंसानों का टकराव बढ़ने की बड़ी वजह खुद इंसानों की दखलंदाजी है। लगातार हो रहे इन हमलों की वजह से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इस कड़ी में एक और दर्दनाक घटना राज्य के ऋषिकेश से जुड़ गई है जहां हाथी ने एक युवक के ऊपर हमला कर दिया है। इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना वाटरफॉल के पास सुबह करीब 6:30 बजे स्थानीय लोगों ने हाथी द्वारा एक युवक को मारने की सूचना पुलिस को दी। हाथी ने झोपड़ी में बनी एक दुकान और कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कई लोगों ने घटना के बाद भी हाथी को आसपास घूमते हुए देखा। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभी मृतक युवक की सिनाख्त नहीं हो पाई है और उसकी उम्र 35 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। और हाथी के हमले की आशंका के चलते नीलकंठ मोटर मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties