पहाड़ी से गिरा भारी बोल्डर, बैलेनो सहित चार वाहन हुए क्षतिग्रस्त

 प्राकृतिक आपदा के बाद पहाड़ कमजोर होने लगे हैं, जिसके चलते पहाड़ से भारी बोल्डर सड़क पर गिरने लगे हैं

पहाड़ी से गिरा भारी बोल्डर, बैलेनो सहित चार वाहन हुए क्षतिग्रस्त
JJN News Adverties

चमोली. प्राकृतिक आपदा के बाद पहाड़ कमजोर होने लगे हैं, जिसके चलते पहाड़ से भारी बोल्डर सड़क पर गिरने लगे हैं, बोल्डर गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के साथ-साथ जान माल की हानि भी हो रही है. ताजा मामला चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के गांव सूखी के पास का है, जहां दिवाली की रात पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर गया, जिससे सड़क पर पार्क की गई अनैक कार भी चपेट में आ गई। हालांकि किसी को जनहानि नहीं हुई है, लेकिन वाहन बोल्डर की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, भारी बोल्डर गिरने से दो अल्टो कार और एक बैलेनो कार सहित एक स्कूटी भी चपेट में आ गई, चारों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, हालांकि रात का समय होने से भारी जनहानि नहीं हुई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties