कर्णप्रयाग में भारी बारिश ने लोगों के लिए खड़ी की मुश्किल, बनसोली गांव के आठ घरों में आई दरारें

चमोली जिले के कर्णप्रयाग में सोमवार रात्रि की भारी बारिश से ब्लॉक के बनसोली गांव में आठ से अधिक घरों में दरारें आ गई।

कर्णप्रयाग में भारी बारिश ने लोगों के लिए खड़ी की मुश्किल, बनसोली गांव के आठ घरों में आई दरारें
JJN News Adverties

चमोली (Chamoli) जिले के कर्णप्रयाग (Karnaprayag) में सोमवार रात्रि की भारी बारिश से ब्लॉक के बनसोली गांव में आठ से अधिक घरों में दरारें आ गई। कई घरों के आंगन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीण कैलाश ने बताया कि भारी बरसात के कारण  गिरीश चन्द्र खंडूड़ी के मकान के आगे का पुस्ता टूट गया। जिससे मकान पर जगह जगह दरारें आने से खतरा बना है।

वहीं भगवती प्रसाद खंडूरी के मकान के आगे का चौक भी क्षतिग्रस्त हो गया। नरेंद्र खंडूड़ी का मकान के आगे का पुस्ता भी टूट गया है। वहीं दिनेश खंडूड़ी और अरूण खंडूड़ी के आंगन धंस गए। ऐसे में अब ग्रामीणों में डर का माहोल बना है। ग्रामीण रात को अन्य जगह रहने को मजबूर है। सूचना सम्बंधित पटवारी (Patwari) को दे दी गई है। ग्रामीणों ने अन्य जगह विस्थापन की मांग की है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties