हेमकुंड साहिब के कपाट खुले , श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

उत्तराखंड के चमोली जिले में 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट आज से खुल गए हैं |

हेमकुंड साहिब के कपाट खुले , श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
JJN News Adverties

Hemkund Sahib Pilgrimage news; उत्तराखंड के चमोली जिले में 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट आज से खुल गए हैं | आपको बता दें हेमकुंड साहिब के कपाट आज सुबह करीब 9:30 बजे आम लोगों के लिए खोल दिए गए | जानकारी के मुताबिक हेमकुंड साहिब(Hemkund Sahib) की तीर्थयात्रा को लेकर करीब 2,000 श्रद्धालु बीते दिनों गोविंदघाट और घांघरिया(Govindghat and Ghangaria) पहुंच गए थे । आज सुबह हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद ये सभी श्रद्धालु यहाँ दर्शन करेंगे। हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है |
इस संबंध में जानकारी देते हुए गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह(Senior Manager Sardar Seva Singh) ने बताया कि यात्रा को लेकर गोविंदघाट, घांघरिया और हेमकुंड साहिब में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं | सभी गुरुद्वारे फूलों से सजाए गए हैं। वहीं श्रद्धालुओं का गोविंदघाट पहुंचने का सिलसिला 2-3 दिन पहले से शुरू हो गया ।
बता दें यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से यात्रा पड़ावों पर पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सुरक्षा को देखते हुए शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3,500 श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड भेजने की सीमा निर्धारित की गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties