विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ABVP छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छत पर कुछ छात्र पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।
CHAMOLI NEWS-: विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्रों का गुस्सा बुधवार को गोपेश्वर (Gopeshwar) में फूट पड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छत पर कुछ छात्र पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।
एबीवीपी छात्र तीन सितंबर से कॉलेज में आंदोलनरत हैं और मंगलवार से अनशन भी शुरू कर दिया गया था। बुधवार को नाराज छात्रों ने सरकार और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के खिलाफ विरोध तेज कर दिया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस गेट खोलकर छत पर पहुंची और छात्रों को नीचे उतारा। इसके बाद छात्र जिलाधिकारी से मिले, जिन्होंने समस्याओं को लेकर विवि प्रशासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। इस बीच अनशन पर बैठे पवन कुमार का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा।
छात्रों की प्रमुख मांगें: