जोशीमठ मे एक बार फिर संकट मंडराता हुआ नजर आ रहा है । दरअसल नरसिंह मंदिर मार्ग पर जल धारा फूट गई है।
Joshimath: जोशीमठ मे एक बार फिर संकट मंडराता हुआ नजर आ रहा है । दरअसल नरसिंह मंदिर मार्ग(Narasimha Mandir Marg) पर जल धारा फूट गई है। जल धारा के फूटने से यहां लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ है। बता दे कि पिछले एक घंटे से यहां लगातार पानी बह रहा है। ऐसे मे भू-धंसाव(landslide) के कारण दरारें पड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
भू-धंसाव के कारण संकट से जूझ रहे जोशीमठ(joshimath) के नरसिंह मंदिर मार्ग में फूटी जलधारा के बढ़े प्रवाह ने फिर चिंता बढ़ा दी है। जोशीमठ के सबसे निचले हिस्से में नगर से करीब नौ किमी दूर बदरीनाथ हाईवे(badrinath highway) पर मारवाड़ी(Marwari) में स्थित जेपी कॉलोनी(Jaypee Colony) में जलधारा दो जनवरी की रात फूटी थी। तब से लगातार मटमैला पानी निकल रहा है। रुड़की स्थित राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (National Institute of Hydrology) के वैज्ञानिकों ने इस पानी के नमूने भी भरे हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।