जानिए क्यों हुई धारा 163 लागू, सत्र में हाई अलर्ट जारी या भयंकर राजनीतिक संघर्ष की तैयारी?

भराड़ीसैंण, गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था कड़ी करने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

जानिए क्यों हुई धारा 163 लागू, सत्र में हाई अलर्ट जारी या भयंकर राजनीतिक संघर्ष की तैयारी?
JJN News Adverties

भराड़ीसैंण, गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था कड़ी करने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। मंगलवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र (monsoon session) की तिथि 22 अगस्त शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इस दौरान धारा 163 लागू रहेगी, जिसमें किसी प्रकार की धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी, जुलूस और असामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी।
 

इस सत्र के दौरान 20 अगस्त को कांग्रेस गैरसैंण विधानसभा घेराव करेगी। कांग्रेस (Congress) ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी ने रामलीला मैदान में विशाल रैली का ऐलान किया है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों की बदहाली और गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग जोरशोर से उठाई जाएगी। पूर्व अनशनकारी भुवन कठायत भी तीन दिन तक रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन करेंगे।  मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा, व्यवस्था और राजनीतिक गतिविधियां हाई अलर्ट पर रहेंगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties