Uttarakhand News: आज चमोली जनपद(chamoli district) के थराली पैनगढ़ में दो से तीन मकानों में मलवा आ गया है जिसमें कुछ लोग दब गए।
Uttarakhand News: आज चमोली जनपद(chamoli district) के थराली पैनगढ़ में दो से तीन मकानों में मलवा आ गया है जिसमें कुछ लोग दब गए। नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF को इस मामले की सूचना दी गई। सूचना पर SDRF के सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम(rescue team) को तत्काल घटनास्थल पर रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।
जिसके बाद पोस्ट अगस्तमुनि से हेड कांस्टेबल हरीश बंगारी की टीम रेस्क्यू के लिए तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर भूस्खलन(landslide) के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था जिसमे पांच लोग दबे हुए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त लेंटर के नीचे से रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल भेजा गया जबकि एक व्यक्ति लेंटर के नीचे दबा है जिसे निकालने के लिए टीम जुटी हुई है। दो घायलों को पूर्व में ही अस्पताल भेज दिया गया है। वही एक महिला की मृत्यु हो गई है।