Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के चमोली(chamoli) में हुए भूस्खलन(landslide) मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के चमोली(chamoli) में हुए भूस्खलन(landslide) मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरसल, चमोली जिले के पैनगढ़ गाँव में एक बड़ा पत्थर गिर गया जिसकी चपेट में 3 घर आए लेकिन उनमे से एक घर ध्वस्त हो गया। घर के मलबे में कई लोगो के दबने की सूचना मिली थी जिन्हे रेस्क्यू करने के कार्य में एसडीआरएफ(sdrf) की टीम जुटी हुई थी। रेस्क्यू किये गए लोगो में से एक महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन अब रेस्क्यू किये गए लोगो में से 3 और लोगो की मौत हो गई है।
परिवार की एक महिला की मौत तो सुबह ही हो गई थी और अब एक और महिला और 2 पुरुषो की भी मौत की खबर सामने आई है। कुल मिलाकर एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो चुकी है और अभी भी एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।