PM Modi Visit To Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) जल्द ही उत्तराखंड(uttarakhand) पधारने वाले है।
PM Modi Visit To Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) जल्द ही उत्तराखंड(uttarakhand) पधारने वाले है। बता दें कि 21 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ(kedarnath) और बद्रीनाथ(badrinath) दौरे पर रहने वाले है जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। पीएम के आगमन से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar dhami) ने केदारनाथ और बद्रीनाथ मे चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री धामी आज सुबह पहले केदारनाथ पहुँचे और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ मे पूजा अर्चना के साथ केदारनाथ मे रोप वे का भी शिलान्यास करने वाले है। इसके बाद वे बद्रीनाथ जायेंगे।
इसके चलते ही मुख्यमंत्री धामी आज केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन और पूजा करते हुए सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही निरिक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निर्मादायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।