Hemkund Sahib Yatra: हेम कुंड साहिब(hemkund sahib) की यात्रा से कुछ सिख यात्रियों की गुंडागर्दी(nuisance) का मामला सामने आया है।
Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) की यात्रा से कुछ सिख यात्रियों की गुंडागर्दी(nuisance) का मामला सामने आया है। श्रीनगर(srinagar) में कुछ सिख यात्रियों ने संयुक्त अस्पताल के नीचे एक महिला से छेड़छाड़ कर दी जिस पर एक स्थानीय युवक ने उनका विरोध किया। युवक के विरोध से गुस्साए सिख यात्रियों ने उसके साथ मार पीट की और सर पर डंडे से प्रहार कर युवक को घायल कर दिया। पुलिस(police) इस ने मामले में दो सिख युवकों की गिरफ्तारी की है अन्य की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
घायल युवक ललित भट्ट ने बताया कि वो सयुक्त अस्पताल के पास ही अपनी दवाइ की दुकान पर खड़ा था तभी उसने देखा कि 7 से 8 सिख यात्री महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। जैसे ही ललित ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन लोगो ललित के साथ मारपीट शुरू कर दी और डंडों से उसके सर पर प्रहार भी किया जिससे ललित सिर पर गंभीर चोटें आई है। घायल का ये भी कहा है कि उन युवकों द्वारा तलवार(sword) भी लहराई गयी थी। स्थानीय लोगो ने इस मामले में पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
जिस पर श्रीनगर कोतवाली(srinagar kotwali) के कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दो युवकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और उनसे अन्य लोगो के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। मामले में ललित भट्ट की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।