Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड की आरती राणा को मिली बड़ी सफलता, अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन !

Under-19 Women Cricket Team: उत्तराखंड(uttarakhand) की रहने वाली आरती राणा क्रिकेट के खेल में काफी समय से मेहनत करती आ रही है और अब उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल गया है।

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड की आरती राणा को मिली बड़ी सफलता, अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन !
JJN News Adverties

Under-19 Women Cricket Team: उत्तराखंड(uttarakhand) की रहने वाली आरती राणा(aarti rana) क्रिकेट के खेल में काफी समय से मेहनत करती आ रही है और अब उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल गया है। आरती राणा का चयन अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हो गया है जो कि काबिले तारीफ बात है। 

आरती राणा क्रिकेट खेल में सिर्फ गेंदबाजी या सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि ऑल राउंडर के रूप में जानी जाती है और हमेशा से उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाती आई है। 
जानकारी के लिए बता दें कि आरती राणा उत्तरखंड के गैरसैंण(gairsain) की रहने वाली है और उनके अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने से उनके गृहक्षेत्र मेहलचौरी के निवासी काफी खुश है। 

मेहलचौरी सिलंगा गांव निवासी धनुली देवी और बलवंत राणा की पुत्री आरती राणा का राज्य स्तर पर चयन होने पर क्रिकेट प्रेमियों सहित क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties