Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड मे यहाँ अचानक चट्टान गिरने से,चली गई एक बाइक सवार की जान !

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से इन दिनों हादसों की कई खबरे सामने आ रही है | दुखद मामला चमोली से सामना आ रहा है| जहां बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक चट्टान गिरने से एक बाईक सवार मलबे में दब गया

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड मे यहाँ अचानक चट्टान गिरने से,चली गई एक बाइक सवार की जान !
JJN News Adverties

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों से इन दिनों हादसों की कई खबरे सामने आ रही है | ऐसा ही एक दुखद मामला चमोली(chamoli) से सामना आ  रहा है | जहां बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(Badrinath National Highway) पर अचानक चट्टान गिरने से एक बाईक सवार मलबे में दब गया , जिसके चलते उसकी घटनस्थल पर ही मौत हो गई | वहीं अचानक हुई इस घटना से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया|  पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर एसडीआरएफ(SDRF) की टीम ने मौके पर पहुँच जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया और शव को बहार निकाल कर पुलिस को सौंप दिया |

दरअसल पूरा मामला चमोली जिले का है| जहां बुधवार को एक बाइक सवार बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहा था | इस दौरान रास्ते में अचानक पहाड़ से बड़ी बड़ी चट्टानें गिरने लगी| जिसकी वजह से बाइक सवार मलबे की चपेट में आ गया और मलबे में दब जाने की वजह उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई | जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान  भटोली निवासी जगदीश सिंह(Bhatoli resident Jagdish Singh) के रूप में हुई है जिसकी उम्र 43 साल बताई जा रही है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँच गई। जिसके बाद शव को मलबे से निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गयी और किसी तरह एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकल कर पुलिस टीम को सौंपा , फिलहाल इस पुरे मामले की कार्रवाई की जा रही है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties