Latest Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने बद्रीनाथ धाम मे किया वर्चुअली रिलायंस 4 -जी सेवा का शुभारंभ,देश के पहले गाँव मे भी शुरू हुई सेवा !

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर अपने वीडियो संदेश में श्री बदरीनाथ धाम और देश की सीमा के निकट देश के पहले गांव माणा में रिलायंस 4 जी सेवा शुरू करने हेतु रिलायंस जियो की प्रशंसा की।

Latest Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने बद्रीनाथ धाम मे किया वर्चुअली रिलायंस 4 -जी सेवा का शुभारंभ,देश के पहले गाँव मे भी शुरू हुई सेवा !
JJN News Adverties

Chamoli News: चमोली जिले(chamoli district) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) ने श्री बदरीनाथ धाम(badrinath dham) में वर्चुअली रिलायंस 4 -जी सेवा(Virtually Reliance 4G Service) का शुभारंभ बीते शुक्रवार को किया ।

श्री बदरीनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रिलायंस 4 जी टावर के उद्घघाटन के साथ 4 -जी सेवा शुरू की गई,इस मौके पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर(badrinath-kedarnath) समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय(president ajendra ajay) वर्चुअली और रिलायंस जियो की पूरी टीम के साथ देश के पहले गांव माणा(maana) के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा(village headman pitambar molpha), जियो टावर(jio tower) के उदघाटन के अवसर पर बदरीनाथ धाम में उपस्थित रहे|


आपको बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर अपने वीडियो संदेश में श्री बदरीनाथ धाम और देश की सीमा के निकट देश के पहले गांव माणा में रिलायंस 4 जी सेवा शुरू करने हेतु रिलायंस जियो की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया(digital india) का विजन साकार हो रहा है। बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टीविटी लाईने(dedicated connectivity line) उपलब्ध करायी गयी है।


साथ ही उन्होंने कहा यात्रा वर्ष 2022 में सोनप्रयाग(sonprayag) से केदारनाथ धाम तक रिलायंस जियो ने 4 -जी कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है। जिससे चारधाम यात्रियों तथा श्री हेमकुंट साहिब(hemkund sahib) लोकपाल तीर्थ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा मिली है। उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र रिलायंस जियो उत्तराखंड में रिलायंस जियो 5- जी सेवा(reliance jio 5G service) शुरू करने हेतु आगे आयेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties