Latest Uttarakhand News: गूगल मैप का सहारा लेना पड़ा भारी,नदी किनारे फंसे दो पर्यटक !

विष्णुप्रयाग जाने के लिए गूगल मैप्स का सहारा लिया,बताए गए शॉर्टकट रास्ते पर चलने लगे लेकिन जब पर्यटक विष्णुप्रयाग के पास पहुंचे, तो उनका संतुलन बिगड़ गया और नदी किनारे फंस गए।

Latest Uttarakhand News: गूगल मैप का सहारा लेना पड़ा भारी,नदी किनारे फंसे दो पर्यटक  !
JJN News Adverties

Joshimath News: हम टेक्नोलॉजी(technology) का इस्तेमाल इस हद तक करने लगे हैं कि छोटी से छोटी चीज़ के लिए इसी पर निर्भर हो गए हैं। लेकिन, कभी-कभी ये तकनीक ही मुसीबत का कारण बन जाती है। अगर हमे किसी स्थान का सही पता नहीं चलता तो हम गूगल मैप(google map) का इस्तेमाल कर इसी के भरोसे रहते हैं। लेकिन हमारी ये निर्भरता हमारी जान को भी खतरे में डाल सकती है। जी हाँ ऐसा ही एक मामला जोशीमठ(joshimath) से सामने आ रहा है । जहां दिल्ली(delhi) से जोशीमठ घूमने आए दो पर्यटकों को गूगल मैप्स का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया है।

दोनों पर्यटक विष्णुप्रयाग(vishnuprayag) जाने की तैयारी कर रहे थे, गूगल मैप्स ने उन्हें एक शॉर्टकट रास्ता दिखाया, जहां से वो दोनों पैदल ही सफर कर सकते थे। लेकिन मैप द्वारा बताए गए रास्ते पर जाने के बाद पता चला कि वहा पुल टूटा हुआ है और दूसरी ओर जाने का कोई रास्ता नहीं। जब दोनों लोगों ने दूसरी ओर जाने का प्रयास किया, तो दोनों ही पर्यटक पहाड़ से गिर गए । कई घंटों कि मेहनत के बाद उनका सकुसल रेस्क्यू किया गया। 

जानकारी के मुताबिक पर्यटकों का नाम दीपिका(deepika) और अमित(amit) है और वो दोनों दिल्ली से उत्तराखंड(uttarakhand) घूमने के लिए निकले थे। बुधवार को दोनों ने  विष्णुप्रयाग जाने के लिए गूगल मैप्स का सहारा लिया। दोनों गूगल मैप्स द्वारा बताए गए शॉर्टकट रास्ते पर चलने लगे,लेकिन जब पर्यटक विष्णुप्रयाग के पास पहुंचे, तो उनका संतुलन बिगड़ गया और वो पहाड़ से गिर कर नदी किनारे फंस गए। करीब दोपहर 3.30 बजे स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में पता चला और उन्होंने तुरंत ही एनडीआरएफ(N.D.R.F) और पुलिस को इस की सूचना दी। सूचना के आधार पर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन(Rescue Operation) शुरू किया और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ही पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties