Latest Uttarakhand News: जोशीमठ से आई राहत की खबर,भवनों के आकलन के लिए लगाए गए क्रेक मीटर !

सचिव आपदा प्रबन्धन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ में प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज, 540 एलपीएम था, वह अब घटकर 163 एलपीएम हो गया है।

 Latest Uttarakhand News: जोशीमठ से आई राहत की खबर,भवनों के आकलन के लिए लगाए गए क्रेक मीटर !
JJN News Adverties

Joshimath Update: पिछले कुछ समय से जोशीमठ(joshimath) में हो रहे भूधंसाव से काफी नुकसान देखने को मिल रहा है। जहाँ अभी तक भूधंसाव(landslide) से घरो में दरार पड़ने से डर का माहौल बना हुआ था । वहीँ अब एक राहत की बात भी सामने आ रही है । बता दे की जोशीमठ में शुरू में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज(water discharge), जो कि 6 जनवरी 2023 को 540 LPM था, वो वर्तमान में घटकर 163 LPM हो गया है। जिससे स्थानीय निवासी और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं सरकार द्वारा जोशीमठ में 190 प्रभावित परिवारों को 2.85 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई है।

सचिव आपदा प्रबन्धन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा(Secretary Disaster Management Dr. Ranjit Kumar Sinha) ने बताया कि राहत की खबर है कि जोशीमठ में प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज, 540 एलपीएम था, वह अब घटकर 163 एलपीएम हो गया है। CBRI द्वारा भवनों के क्षति का आकलन के लिए क्रेक मीटर(crack meter) भवनों पर लगाए गए हैं। फिलहाल अभी तक 400 घरों में क्षति का आकलन किया जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाडिया संस्थान(Wadia Institute) द्वारा 3 भूकम्पीय स्टेशन(Seismic station) लगाए जा चुके हैं, जिन से आंकड़े भी प्राप्त किए जा रहे हैं। NGIR द्वारा हाइड्रोलॉजिकल सर्वेक्षण(hydrological survey) का कार्य किया जा रहा है।

सीबीआरआई, आईआईटी रुड़की, वाडिया इन्स्टीट्यूट, जीएसआई, आईआईआरएस(CBRI, IIT Roorkee, Wadia Institute, GSI, IIRS) जोशीमठ में कार्य कर रही है।
सचिव आपदा प्रबन्धन ने बताया कि कि अभी तक 849 भवनों में दरारें मिली हैं। जिसमे अभी बाकियो में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। गांधीनगर में 1, सिंहधार में 2, मनोहरबाग में 5, सुनील में 7 क्षेत्र असुरक्षित घोषित किए गए हैं। वहीं 165 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित हैं। साथ ही 237 परिवार को सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए अस्थायी रूप से विस्थापित किये गये है। जिसमे विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 800 है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties