Latest Uttarakhand News : चमोली में खाई में गिरी यात्रियों से भरी मैक्स

उत्तराखंड के चमोली में यात्रियों से भरी गाड़ी के खाई में गिरने की खबर सामने आ रही है। हादसे के मैक्स गाड़ी में सवार कुल 12 लोगों स्वर थे। इस हादसे में 2 लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई

Latest Uttarakhand News : चमोली में खाई में गिरी यात्रियों से भरी मैक्स
JJN News Adverties

उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में यात्रियों से भरी मैक्स गाड़ी के खाई में गिरने की दुखद खबर सामने आ रही है। हादसे के मैक्स गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे। इस हादसे में 2 लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई है। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।। हादसा बीते मंगलवार रात को जोशीमठ (Joshimath) के समीप मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्ग के समीप हुआ है।

जानकारी के मुताबिक थैग गांव के कांडा खोला तोक में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की मंगलवार सुबह शादी थी। मंगलवार देर रात करीब  8:30 बजे कुछ बराती मैक्स से वापस घर लौट रहे थे कि तभी गांव से करीब ढाई किलो मीटर पहले बरातियों की मैक्स अनियंत्रित होकर डोली गधेरे के समीप करीब 70 मीटर नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी गई। हादसे की सूचना मीलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम  ने बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरन 32 वर्षीय संगीता और 43 वर्षीय कमल सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही हादसे में घायल हुए 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties