Missing Girl Found: बीते 24 सितंबर को चमोली(chamoli) में एक पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट(missing report) दर्ज करवाई थी।
Missing Girl Found: बीते 24 सितंबर को चमोली(chamoli) में एक पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट(missing report) दर्ज करवाई थी। उनकी बेटी घर से बिन बताए कही चली गई है। जब काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कुछ पता नही चला तो परिजनो ने पुलिस को प्राथना पत्र सौपा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए chamoli police ने तुरंत गुमशुदगी दर्ज की और युवती की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा काफी खोजबीन करने पर युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया।
बता दे कि युवती बिना बताए गर से कही चली गई थी। उसके परिजनो ने उसे काफी ढूंढने की कोशिश भी की थी। लेकिन जब परिजनो को सफलता नही मिली तो उन्होने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने कार्यवाही अमल में लात हुए युवती की खोजबीन शुरू की। इसी कड़ी मे पुलिस को सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने युवती को यूपी(uttar pradesh) के अलीगढ़(aligarh) से बरामद कर लिया है। पुलिस ने सर्विलांस से मिली फोन की लोकेशन की मदद से युवती को बरामद किया। युवती को बरामद कर उसे उसके परिजनो को सौप दिया गया है। तो वही परिजनो ने भी मित्र पुलिस का आभार व्यक्त किया।