चमोली जिले के वाइब्रेंट विलेज में स्वरोजगार से जुड़ी 10 महिलाएं दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी। ये महिलाएं आईटीबीपी के जवानों के साथ 23 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हाेंगी।
Republic Day: चमोली(Chamoli) जिले के वाइब्रेंट विलेज(Vibrant Village) में स्वरोजगार से जुड़ी 10 महिलाएं दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी। ये महिलाएं आईटीबीपी(itbp) के जवानों के साथ 23 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हाेंगी।ज्योतिर्मठ के खंड विकास अधिकारी मोहन प्रसाद जोशी ने बताया कि माणा गांव की दमयंती देवी, गमशाली की ललिता देवी, कैलाशपुर की मंजू, बांपा गांव की मंजू देवी, हनुमानचट्टी(hanumanchatti) की नंदी देवी व विनीता देवी, फरकिया की कमला देवी, झेलम की मनीषा देवी व पार्वती देवी और नीती गमशाली की रुकमणि देवी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी।ये सभी महिलाएं सीमांत क्षेत्रों में स्वरोजगार(self employment) से जुड़ी हैं। गत वर्ष भी वाइब्रेंट विलेज के ग्राम प्रधानों को दिल्ली गणतंत्र दिवस(Republic Day) में शामिल होने का न्योता पीएमओ से भेजा गया था।