ज्योर्तिमठ सेना के हेलीपैड से वायु सेना व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम के द्वारा चौखंबा पर्वत पर विदेशी पर्वतारोही की खोजबीन में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है।
ज्योर्तिमठ सेना के हेलीपैड से वायुसेना (Air Force) व एसडीआरएफ (SDRF) की संयुक्त टीम के द्वारा चौखंबा पर्वत (Chaukhamba Mountain) पर विदेशी पर्वतारोही की खोजबीन में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू हो गया है।पहले राउंड के सर्च अभियान करने के बाद अभी तक सफलता नहीं मिली है अब दूसरी बार के सर्च ऑपरेशन के लिए टीम रवाना हो गई है।
उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में चौखंबा-थ्री ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटक वहां फंस गईं। शुक्रवार को वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनकी लोकेशन नहीं मिल पाई। वन विभाग ने एसडीआरएफ से हेलीकॉप्टर भेजकर सर्च अभियान चलाने के लिए मदद मांगी है जबकि जिला प्रशासन के अनुरोध पर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी सर्च अभियान के लिए देहरादून से रवाना हो गई है। शनिवार को दोनों विदेशी पर्यटकों की ढूंढखोज की जाएगी। 6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा पर्वत-थ्री के आरोहण के लिए ब्रिटिश नागरिक फायजने मान्नेरस (27) व यूएसए नागरिक मिचेल थेरेसा देवोरोक (23) इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन (Indian Count Training Association) से अनुमति लेकर चौखंबा ट्रैकिंग पर गए थे।