प्रदेश में एक बार फिर बर्फ़बारी और बारिश की संभवना, अलर्ट जारी

चुनावी माहौल में मौसम ने राजनीतिक दलों और निर्दलीय नेताओं के चुनाव प्रचार में खलल पैदा कर दी थी. पिछले दो तीन दिनों से मौमस साफ हुआ तो चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया।

प्रदेश में एक बार फिर बर्फ़बारी और बारिश की संभवना, अलर्ट जारी
JJN News Adverties

देहरादून. चुनावी माहौल में मौसम ने राजनीतिक दलों और निर्दलीय नेताओं के चुनाव प्रचार में खलल पैदा कर दी थी. पिछले दो तीन दिनों से मौमस साफ हुआ तो चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया। लेकिन, अब एक बार फिर मौसम चुनाव में खलल डाल सकता है।

मौसम विभाग ने पुर्वनुमान जारीकरते हुए कहा कि राज्य के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसको देखते हुए 2 दिन का अलर्ट भी जारी किया गया है.

प्रदेश में 9 और 10 फरवरी को अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं। 2500 मीटर से ऊपर वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग विभाग के अनुमान के मुताबिक 9 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी।

10 फरवरी को भी चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। साथ ही मैदानी इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से बंद 21 सड़कों को अब तक नहीं खोला जा सका है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties