उत्तराखंड का जवान देश के लिए कुर्बान, घर में चल रही थी शादी की धूमधाम!

उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया।

उत्तराखंड का जवान देश के लिए कुर्बान, घर में चल रही थी शादी की धूमधाम!
JJN News Adverties

Uttarakhand News; उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, चमोली(Chamoli) जिले के कड़ाकोट पट्टी के चिरखुन गांव निवासी 20 गढ़वाल रायफल के जवान कीरत सिंह(Jawan Kirat Singh) जम्मू कश्मीर में भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद(Martyr) हो गये।

बताया जा रहा है कि कीरत सिंह की सगाई हो गईं थी और उनके घर में शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन कीरत सिंह का स्वास्थ्य ड्यूटी के दौरान अचानक ख़राब हो गया जिस कारण कीरत सिंह वीर गति को प्राप्त हो गए. इससे शहीद के परिवार और गांव में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि कीरत सिंह रावत साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) में थी। कुछ दिनों से वो बीमार थे और उनका दिल्ली(Delhi) के सेना अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां 22 अप्रैल को इलाज के दौरान जवान का निधन हो गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties