देर रात नदी में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, रात भर नदी में पत्थरों पर पड़े रहे शव 

उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लोहाघाट में सोमवार की देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी।

देर रात नदी में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, रात भर नदी में पत्थरों पर पड़े रहे शव 
JJN News Adverties


उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लोहाघाट में सोमवार की देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी।  जिससे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा  देर रात हुआ तो किसी को इस बात का पता नहीं चला।  जब आज सुबह किसी ने नदी में बाइक पड़ी देखी तो मौके पर जाकर देखा तो हादसे में दो  युवकों की मौत हो चुकी थी।  किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी तो  इस वजह से दोनों के शव रात भर नदी में पत्थरों पर पड़े रहे जानकारी के अनुसार कोली ढेक झील के निर्माण के काम में लगे दो  लोग अपने पड़ोसी किराएदार की बाइक लेकर रात में किसी काम से लोहाघाट के बाजार जा  रहे थे ।  लौटते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कोली  पुल से नीचे गिर गई और दोनों युवक नीचे बड़े-बड़े पत्थरों पर जा गिरे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो हो गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

JJN News Adverties
JJN News Adverties