एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जो की बदरीनाथ हाईवे का बताया जा रहा है।बदरीनाथ हाईवे के तैय्या पुल के पास चट्टान खिसकर गिर गई जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हो गई |
उत्तराखंड(Uttarakhand) में लगातार पहाड़ खिसकने की घटनाए सामने आती रहती हैं | ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जो की बदरीनाथ हाईवे(Badrinath Highway) का बताया जा रहा है ।बदरीनाथ हाईवे के तैय्या पुल के पास चट्टान खिसकर गिर गई जिससे गोविंदघाट(Govindghat), पांडुकेश्वर(Pandukeshwar), लामबगड़(Lambagad) के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद जेसीबी ने मौके पर पहुंचकर काम शुरू किया
बदरीनाथ हाईवे शनिवार को तैय्या पुल(Tayya Bridge) के पास चट्टान गिरने से बंद हो गया था । जिससे गोविंदघाट, पांडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। वहीं देर शाम तक जेसीबी मशीन हाईवे को खोलने में जुटी हुई थी | बता दें बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है और शनिवार शाम करीब 5:30 बजे तैया पुल के पास चौड़ीकरण कार्य के दौरान भारी भरकम बोल्डर सड़क पर आ गए जिससे हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। वहीं हाईवे बंद होने से गोविंदघाट, पुलना, पांडुकेश्वर, लामबगड़ के लोग जो जोशीमठ की तरफ आए हुए थे उन्हें वापस जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है और हाईवे नहीं खुलने पर लोग पैदल ही आवाजाही करने पर मजबूर हैं