उत्तराखंड के इन जिलों में होगी बर्फ़बारी, जानिए अपने जनपद का हाल

उत्तराखंड में मौसम तब्दील होने लगा है. मतदान के दिन सोमवार को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले को छोड़ बाकी जिलों में मौसम साफ रहा.

उत्तराखंड के इन जिलों में होगी बर्फ़बारी, जानिए अपने जनपद का हाल
JJN News Adverties

उत्तराखंड में मौसम तब्दील होने लगा है. मतदान के दिन सोमवार को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले को छोड़ बाकी जिलों में मौसम साफ रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को पर्वतीय इलाकों में ठंड जरूर रहेगी। लेकिन दिन के समय धूप खिली रहने से तापमान सामान्य रहेगा। मैदानी जिलों में फिलहाल सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा। 15 फरवरी को प्रदेश के दूरस्थ स्थानों में पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला चल रहा होगा।

इन दोनों जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। बाकी जिलों में आंशिक बादल रह सकते हैं, पर बारिश की संभावना नहीं है। 15 फरवरी को जरूर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश और उच्च स्थान में बर्फबारी की संभावना है।

उत्तराखंड में अब अगला पश्चिमी विक्षोभ 17 फरवरी को प्रभावी होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड के तापमान में भी अब धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य रहा.

JJN News Adverties
JJN News Adverties