Chardham Yatra 2024: इस बार नए आस्था पथ से बदरीनाथ पहुंचेंगे तीर्थयात्री, 12 मई को खुलेंगे धाम के कपाट

इस साल बदरीनाथ धाम की यात्रा 12 मई से शुरू हो रही है। ऐसे में बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान (Master plan) के कार्य तेजी से चल रहे हैं। यहां आस्था पथ में भी बदलाव किया गया है।

Chardham Yatra 2024: इस बार नए आस्था पथ से बदरीनाथ पहुंचेंगे तीर्थयात्री, 12 मई को खुलेंगे धाम के कपाट
JJN News Adverties

इस साल बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) की यात्रा 12 मई से शुरू हो रही है। ऐसे में बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान (Master plan) के कार्य तेजी से चल रहे हैं। यहां आस्था पथ में भी बदलाव किया गया है। बदरीनाथ धाम तक पहुंचने वाला पुराना आस्था पथ ध्वस्त होने के कारण अब साकेत तिराहे से अलकनंदा (Alaknanda) किनारे से होते हुए करीब 100 मीटर का नया रास्ता बनाया जा रहा है।

इस मार्ग को नगर पंचायत (Nagar Panchayat) बदरीनाथ की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, बामणी गांव से बदरीनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए भी करीब 300 मीटर नए रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। यहां रीवर फ्रंट के कार्यों से पुराना रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। बदरीनाथ धाम परिसर के इर्द-गिर्द होटल, धर्मशाला और आवासीय मकान थे। अब उन्हें हटा दिया गया है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties