बदरीनाथ मे श्रीनगर मे हुआ हादसा, वाहन अलकनंदा नदी में गिरा, एक युवक अस्पताल मे भर्ती और एक लापता, दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे है,
बदरीनाथ. बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर में श्रीयंत्र टापू के निकट एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया. वाहन में दो चचेरे भाई सवार थे। दुर्घटना के दौरान एक युवक वाहन से छिटकर पत्थर से लटक गया, जिसे राहत कर्मियों ने बचा लिया. जबकि वाहन समेत दूसरा सवार लापता है. बताया जा रहा है कि हादसा देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ। संदीप राठी और आकाश राठी इस वाहन में सवार थे। दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। आकाश वाहन से छिटकर नदी में एक पत्थर से लटक गया, उसे रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि संदीप का कोई पता नहीं चल पाया है।
हादसे की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। राहत बचाव टीम एक व्यक्ति आकाश नदी के बीच पत्थर को पकड़े दिखाई दिया। आकाश को रस्सी में फंसाकर नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती करा दिया। इस हादसे में कार सवार संदीप अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों हरिद्वार के रहने वाले हैं। दोनों बदरीनाथ जा रहे थे।