Landslide in Badrinath: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(badrinath national highway) पर भी सड़क कटिंग का काम जोरों से किया जा रहा है लेकिन इसी बीच एक पहाड़ टूटकर सड़क पर गिर गया जिससे आस-पास हड़कंप मच गया।
Landslide in Badrinath: उत्तराखंड(uttarakhand) में चार धाम यात्रा(char dham yatra) बस शुरू ही होने वाली है जिससे पहले प्रशासन सभी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(badrinath national highway) पर भी सड़क कटिंग का काम जोरों से किया जा रहा है लेकिन इसी बीच एक पहाड़ टूटकर सड़क पर गिर गया जिससे आस-पास हड़कंप मच गया। पहले तो पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर सड़क आया और फिर धीरे-धीरे पूरा इलाका लैंडस्लाइड(landslide) जोन बनता चला गया और मलबे के साथ ही कई पेड़ भी निचे गिरने लगे।
मौके पर एनएच कंपनी के ठेकेदार और मशीन ऑपरेटर काम कर रहे थे जिन्होंने वहा से भागकर अपनी जान बचाई।
बद्रीनाथ हाईवे(badrinath highway) पर बौल्दुणा पुल के पास ये पहाड़ टूटने से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। साथ ही गोविंदघाट(govindghat) और पांडुकेश्वर(pandukeshwar) की ओर जा रहे वाहन भी फंस गए है। गनीमत ये रही कि पहाड़ टूटने से किसी व्यक्ति को कोई नुक्सान नहीं पंहुचा है।
चिंता की बात ये है कि आने वाली 8 मई को बद्रीनाथ(badrinath) के कपाट खुलने वाले है और ऐसे में पहाड़ टूटने से हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार का भी कहना है कि सड़क मार्ग पर इस तरीके से मलबा आना यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए चिंताजनक है।