Chamoli News: चमोली जनपद(chamoli) के नारायण बगड़(narayan bagar) में कल देर रात एक बाइक सवार के साथ हादसा घटित हो गया।
Chamoli News: चमोली जनपद(chamoli) के नारायण बगड़(narayan bagar) में कल देर रात एक बाइक सवार के साथ हादसा घटित हो गया। बता दें कि SDRF को पुलिस चौकी गोचर द्वारा ये सूचना मिली कि नारायण बगड़ के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसको रेस्क्यू करने के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
घटना की सूचना मिलने पर SDRF रेस्क्यू टीम बिना समय गँवाये तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त घटना नारायणबगड़ से 03 किमी पहले की है जहाँ एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
SDRF की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और रात के घनघोर अंधेरे में खाई में गिरे व्यक्ति तक को ढूंढने का काम शुरू किया गया। वही बमुश्किल व्यक्ति मिला जिसे स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया। वही रेस्क्यू टीम द्वारा घायल व्यक्ति को 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान ग्वालदम(gwaldam) निवासी 25 वर्षीय रोहित बिष्ट के रूप में हुई है जिसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई और वो फ़ौरन अस्पताल पहुंचे जहा अभी भी व्यक्ति का उपचार जारी है।