आज सुबह एक ट्रक सब्जी लेकर चमोली के लिए जा रहा था जो कि चोपता रोड़ पर ताला मस्तूरा के पास चढ़ाई पर चढ़ते वक्त रोड़ पर पलट गया।
 
                        
Chamoli News: उत्तराखंड(uttarakhand) मे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है । वहीं अब एक बार फिर आज सुबह एक ट्रक सब्जी लेकर चमोली(chamoli) के लिए जा रहा था जो कि चोपता रोड(chopta road) पर ताला मस्तूरा(tala mastura) के पास चढ़ाई पर चढ़ते वक्त रोड़ पर पलट गया।
इसके चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। फिलहाल यहां पर रोड ब्लॉक है। साथ ही थाना ऊखीमठ(ukhimath) का पुलिस बल यहां पर मौजूद है। एनएच को जेसीबी भिजवाने को बता दिया गया है। जेसीबी पहुंचने पर ट्रक को रोड से हटवा कर यातायात व्यवस्था को सुचारु करा दिया जाएगा ।