Uttarakhand News: उत्तराखंड में यहाँ मुख्य मार्ग पर सब्जी का ट्रक पलटा,यातायात हुआ बाधित !

आज सुबह एक ट्रक सब्जी लेकर चमोली के लिए जा रहा था जो कि चोपता रोड़ पर ताला मस्तूरा के पास चढ़ाई पर चढ़ते वक्त रोड़ पर पलट गया।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में यहाँ मुख्य मार्ग पर सब्जी का ट्रक पलटा,यातायात हुआ बाधित !
JJN News Adverties

Chamoli News: उत्तराखंड(uttarakhand) मे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है । वहीं अब एक बार फिर आज सुबह एक ट्रक सब्जी लेकर चमोली(chamoli) के लिए जा रहा था जो कि चोपता रोड(chopta road) पर ताला मस्तूरा(tala mastura) के पास चढ़ाई पर चढ़ते वक्त रोड़ पर पलट गया।

 

इसके चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। फिलहाल यहां पर रोड ब्लॉक है। साथ ही थाना ऊखीमठ(ukhimath) का पुलिस बल यहां पर मौजूद है। एनएच को जेसीबी भिजवाने को बता दिया गया है। जेसीबी पहुंचने पर ट्रक को रोड से हटवा कर यातायात व्यवस्था को सुचारु करा दिया जाएगा । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties