पहाड़ों में वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एकबार फिर मौसम में बदलाव आया है, जिसके चलते सीमांत जनपद चमोली के उच्च हिमालई क्षेत्रों में देर रात से सीजन की दूसरी बर्फबारी देखने को मिली है,
भू-बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में आज कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर हुई बर्फबारी,चारों तरफ बिछी सफेद चादर।
पहाड़ों में वैस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के चलते एकबार फिर मौसम में बदलाव आया है, जिसके चलते सीमांत जनपद चमोली के उच्च हिमालई क्षेत्रों में देर रात से सीजन की दूसरी बर्फबारी देखने को मिली है, भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में भी आज कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं को बर्फबारी देखने को मिली, पूरा बैकुंठ धाम बर्फ की सफेद चादर ओढ़े बेहद आकर्षक नजर आ रहा है, बर्फबारी के बाद धाम की आध्यामिक छवि में चार चांद लग गए है,तीर्थ यात्री सर्द मौसम के बीच पवित्र अलक नन्दा नदी में कार्तिक स्नान के तहत आस्था की डुबकी लगा कर भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं, धाम के चारों ओर जहां तक नजर दौड़ाओ सफेद बर्फ़ नजर आ रही है, कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिख रहा है।