बीते गुरुवार रात चमोली जिले नंदानगर के कुंतरी लगा फाली और धुर्मा गाँव में बादल फटने से आई आपदा में लापता हुई धुर्मा गाँव की ममता देवी का शव बीते दिन बरामद कर लिया गया है।
CHAMOLI NEWS-: बीते गुरुवार रात नंदानगर (Nandanagar) के कुंतरी लगा फाली और धुर्मा गाँव में बादल फटने से आई आपदा में लापता हुई धुर्मा गाँव की ममता देवी का शव बीते दिन बरामद कर लिया गया है। उनका शव सेरा गाँव के पास मोक्ष नदी में बहकर आई लकड़ियों के बीच नंदाकिनी नदी किनारे फँसा हुआ मिला।परिजनों द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि 18 सितम्बर की रात बादल फटने की इस घटना में कुल 10 लोग मलबे में दबकर लापता हो गए थे।और कई लोग घायल हो गए थे।इनमें से कुंतरी लगा फाली निवासी कुंवर सिंह को SDRF और NDRF की टीमों ने मलबे से जीवित बाहर निकाल लिया था, जबकि यहीं से 07 लोगों के शव बरामद हुए।जिसके बाद से राहत बचाव दलों द्वारा धुर्मा गाँव की ममता देवी और गुमान सिंह की तलाश लगातार जारी थी।
लगातार छह दिनों से SDRF, NDRF और ग्रामीणों की मदद से मलबे में सर्च ऑपरेशन चल रहा था।इसी दौरान सेरा गांव के पास जाखनी गांव के राजेंद्र कठैत को नदी में लकड़ियों के बीच एक शव दिखाई दिया,जिसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई।मौके पर पहुँची टीम ने कट्टर मशीन से लकड़ियों को काटकर शव को बाहर निकाला।शव की पहचान परिजनों द्वारा ममता देवी के रूप में की गई हैं।