उत्तराखंड..भाई दूज पर दर्दनाक हादसा, UJVNL के ईई ,पत्नी और बेटे की मौत !

चमोली में भाई दूज पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोपेश्वर-पोखरी रोड पर देवखाल के पास एक कार खाई में गिरकर अटक गई। कार गिरते ही UJVNL देहरादून में तैनात ईई और उनकी पत्नी बाहर छिटक गए।

उत्तराखंड..भाई दूज पर दर्दनाक हादसा, UJVNL के ईई ,पत्नी और बेटे की मौत !
JJN News Adverties

चमोली में भाई दूज (Bhai Dooj) पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोपेश्वर-पोखरी रोड पर देवखाल के पास एक कार खाई में गिरकर अटक गई। कार गिरते ही UJVNL देहरादून में तैनात ईई और उनकी पत्नी बाहर छिटक गए। ईई (EE) की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत विशाल निवासी अरविंद त्रिपाठी परिवार के साथ दीपावली मनाने अपने ससुराल देवखाल आए थे। बृहस्पतिवार को वो अपने गांव विशाल लौट रहे थे। घर से 100 मीटर दूरी पर ही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और नीचे भदूड़ा गांव की लिंक रोड पर अटक गई। फिर नीचे की सड़क पर गिरते ही कार में आग लग गई। हादसे में देहरादून में UJVNL में तैनात ईई अरविंद त्रिपाठी (EE Arvind Tripathi) और पत्नी अनीता त्रिपाठी कार से छिटक गए। हादसे में ईई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गईं। उनका बड़ा बेटा अंबुज त्रिपाठी और छोटा बेटा अनंत त्रिपाठी कार के साथ नीचे सड़क जा गिरे। अंबुज कार से बाहर निकलने में सफल रहा जबकि अनंत कार से नहीं निकल सका और उसकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर चमोली और पोखरी थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस (Police) ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी (Mortuary) भिजवा दिया। जिला अस्पताल के डॉ. दीपक नेगी ने बताया कि अनीता ने रात साढ़े आठ बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं आंशिक रूप से झुलसे अंबुज का इलाज चल रहा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties