Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में अब धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फ़बारी(snowfall) के चलते तापमान में काफी गिरावट आ गई है।
Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में अब धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फ़बारी(snowfall) के चलते तापमान में काफी गिरावट आ गई है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाए चलने के साथ ही मैदानी इलाको में हल्की धुंध(fog) भी पड़ने लगी है। पहाड़ो में हुई बर्फ़बारी के चलते मैदानी इलाको में भी ठंड में काफी इजाफा हुआ है। वही अब मौसम विभाग(meteorological department) ने आज और कल का पूर्वानुमान(weather forecast) जारी करते हुए एक बार फिर राज्य के पहाड़ी जनपदों में बारिश और बर्फ़बारी का अनुमान जताया है जिसके चलते ठंड में और भी बढ़ोतरी होने वाली है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो गया है। जिससे रविवार यानी कि आज प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। साथ ही हल्की बर्फ़बारी के भी आसार है।
बता दें कि राज्य के उत्तरकाशी(uttarkashi), चमोली(chamoli), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वही अन्य पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इसके अलावा माइआनि इलाको में मौसम साफ़ बना रहने वाला है लेकिन कही-कही सुबह और शाम के समय धुंध लगने के आसार है। अगले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।