Uttarakhand Weather: राज्य में अगले 72 घंटे पड़ेंगे भारी, कही बारिश तो कही होगी बर्फबारी...

उत्तराखंड में मौसम के लिहाज से पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले 72 घंटे भारी पड़ने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य के जिलों में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी  किया है।

Uttarakhand Weather: राज्य में अगले 72 घंटे पड़ेंगे भारी, कही बारिश तो कही होगी बर्फबारी...
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में मौसम के लिहाज से पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले 72 घंटे भारी पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) ने उत्तराखंड राज्य के जिलों में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मौसम का ऑरेंज(Orange) और यलो अलर्ट(yellow alert) जारी  किया है। राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश(Rain), ओलावृष्टि(hailstorm) और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान(Thunderstorm) आकाशीय बिजली(Lightning) चमकने को लेकर भी चेतावनी जारी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 19 और 20 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के जिलों  में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि और झक्कड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने की संभावना है।  जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के पिथौरागढ़(Pithoragarh), बागेश्वर(Bageshwar) ,चमोली(chamoli) , उत्तरकाशी(Uttarkashi) और  रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है ।

राज्य के बाकी जिलों  में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन(landslide)और चट्टान गिरने के अलावा कुछ जगहों पर अवशेष जमा होने के चलते सड़क अवरोध होने की संभावना भी जताई है। उत्तराखंड में  मौसम ने करवट बदली। मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलीं। मौसम में परिवर्तन होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गंगोत्री धाम(Gangotri Dham) की पहाड़ियों और गौमुख(Gaumukh) के आस-पास के क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई। यमुना घाटी(Yamuna Valley) में भी हल्की बारिश हुई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties