Uttarakhand Weather News: राज्य में जारी है ठंड का सितम, हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार !

मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई है। जिस कारण देहरादून समेत कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है।

Uttarakhand Weather News: राज्य में जारी है ठंड का सितम, हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार  !
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में सर्दी का सितम लगातार जारी है। सुबह और रात में ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट के साथ ठंड बढ़ रही है। इस दौरान मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।

आपको बता दे कि मौसम विभाग(weather department) ने प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई है। जिस कारण देहरादून(dehradun) समेत कुछ जिलों में बारिश(rainfall) का अनुमान जताया गया है। वहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आज  राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 9 और 10 फरवरी को राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश बर्फबारी के अलावा कई जिलों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून कि ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 9 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर(Uttarkashi, Chamoli, Pithoragarh, Rudraprayag, Bageshwar) जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही  राज्य के बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि 10 फरवरी को चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर उत्तरकाशी(Chamoli, Pithoragarh, Rudraprayag, Bageshwar Uttarkashi) जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।इस दिन देहरादून और टिहरी(tehri) जिले में भी कहीं कहीं हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।


इसके बाद 11 फरवरी को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं तापमान कि बात करे तो बीते दिन  देहरादून का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री रहने की संभावना है। वहीं आठ फरवरी को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी और तापमान 11 डिग्री रह सकता है। इसके बाद नौ फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9  से 13 डिग्री तक रह सकता है। साथ ही 12 से 14 फरवरी तक अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ से 11 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties