मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों और गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में बीते कई दिनों से बारिश(rain) ने कहर मचाया हुआ है। बारिश का मंजर लगातार जारी ही है जिसकी वजह से राज्य के कई जनपदों में लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही मौसम विभाग(weather department) का ये अनुमान है कि आने वाले 3 से 4 दिनों तक बारिश का ये कहरा बरकरार रहने वाला है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 12 अक्टूबर तक मॉनसून एक्टिव(monsoon active) रहने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी राज्य के कुमाऊं मंडल(kumaon) के जनपदों और गढ़वाल मंडल(garhwal) के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट(orange alert) जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक tehri,rudraprayag, chamoli ,pauri ,udham singh nagar ,nainital, champawat ,pithoragarh,bageshwar जनपदों में गरज चमक के साथ अगले कुछ घंटे तेज बारिश की संभावना है। जिसको लेकर सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।
वही बता दें कि पिथौरागढ़(pithoragarh) जिले के सीमांत धारचूला(dharchula) अंतर्गत व्यास घाटी के गांवों में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है। गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग में छियालेख से लेकर लिपुलेख तक जमकर बर्फबारी हो रही है। साथ ही Gunji, Napalchuy, Nabi, Rongkong, Kuti गांवों में भी बर्फबारी जारी है। आदि कैलाश मार्ग भी बर्फ से ढक चुका है। इसके अलावा भी कई पहाड़ी चोटियों में बर्फ़बारी शुरू हो चुकी है जिसके चलते ठंड में काफी इजाफा हो गया है।