उत्तराखंड के मौसम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहे है| जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक रूप से बादल छाए है|
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) के मौसम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहे है| जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक रूप से बादल छाए है| मौसम विभाग(weather department) के मुताबिक अगले 24 घंटे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) सक्रिय रहने की संभावना है| जिसके चलते कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है| हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से मौसम का मिजाज सामान्य रहने से लोगों को राहत का एहसास होगा|
वही मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के 5 जिलों में बरसात होने की संभावना जताई है| मौसम विभाग ने कई जिलों में बर्फबारी के भी आसार जताए है। बताया जा रहा है की देहरादून ,टिहरी(Dehradun, Tehri) समेत कई जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। इतना ही नही कही कही आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़(Uttarkashi, Chamoli, Rudraprayag, Bageshwar and Pithoragarh) जिले में कहीं-कहीं बादलों की गर्जन के साथ ही बरसात भी हो सकती है|
जिसको लेकर मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है| इसी के साथ मौसम विभाग ने जानकीचट्टी(Janaki Chatti) में 4.6, चंबा(chamba) में 4.5, हरसिल(harshil) में 3 और पुरोल(purol) में 1 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है| वहीं राज्य के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की आशंका है । ऐसे में मौसम विभाग की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि ओलावृष्टि वृक्षारोपण ,बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है| इसलिए खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोगों और मवेशियों को बचना चाहिए| साथ ही बिजली गिरने से जानमाल होने की भी संभावना है| जिसको लेकर मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है|