उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। अब एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। शनिवार को मौसम में आए बदलाव के चलते केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई,
Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड(Uttarakhand) में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। अब एक बार फिर से बर्फबारी(Snowfall) शुरू हो गई है। शनिवार को मौसम में आए बदलाव के चलते केदारनाथ(Kedarnath) समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई, हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ हो गया।बर्फबारी व बारिश से हल्की ठंड(mild cold) महसूस की गई। शनिवार तड़के से ही केदारनाथ धाम, तुंगनाथ(Tungnath, ), मद्महेश्वर(Madmaheshwar), पंवालीकांठा(Panwalikantha) समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई। जबकि जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग(Rudurpur) समेत निचले इलाकों में बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया।
मौसम का बदलाव लगातार पहाड़ों पर देखने को मिल रहा है। जहां बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ी तो आम लोगों ने एक बार फिर से गर्म कपड़े पहने, हालांकि दोपहर बाद मौसम एक बार फिर बदलाव देखा गया, मौसम साफ होने से धूप खिल गई।हालांकि दोपहर बाद एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होने के साथ धूप खिली रही। जिससे ऊंची चोटियों सहित औली(Auli),गौरसों में हुई बर्फ पिद्यल पद्यलने लग गई है। वहीं श्री बदरीनाथ धाम(Badrinath Dham) में मास्टर प्लान(Master Plan) के तहत संचालित कार्यों में भी वर्षा व बर्फबारी के चलते कार्य भी बाधित हो रहा है।