उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा, बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक नंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है.

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा, बारिश और बर्फबारी के आसार
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदलने लगा है, इन दिनों गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में सूखी ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह नवंबर महीने में कम बारिश का होना बताई जा रही है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि कुछ जिलों में हलकी से औसत बरसात होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 4 दिसंबर के बाद मौसम शुष्क रहेगा,  साथ ही लोगों को सुखी ठंड से भी राहत मिलेगी. जबकि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर बर्फबारी हो सकती है, इसका सीधा असर मैदानी जनपदों पर भी पड़ेगा, जिससे वहां भी तापमान में गिरावट आएगी.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक नंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है.  जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। वहीं 2 दिसंबर को पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर जिलों के अक्सर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में नवंबर के महीने में सामान्य से 86 फ़ीसदी कम बारिश हुई थी. जिस कारण पूरे प्रदेश में सूखी ठंड का कहर जारी है. हालांकि बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आएगी, साथ ही पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड और मैदानी इलाकों में शीतलहर दस्तक देगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties